जमीन विवाद में युवक पर फायरिंग, घायल
जमीन विवाद में युवक पर फायरिंग, घायल रिश्तेदार के बीच ही जमीन को लेकर चल रहा है विवाद तीन गोली मारने के बाद बाइक से भागे दोनों अपराधी बाइक से भागने वालों का सीसीटीवी फुटेज मिला घटना में शामिल होने के आरोप में तीन हिरासत में रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाला लाजपत नगर मोड़ […]
जमीन विवाद में युवक पर फायरिंग, घायल रिश्तेदार के बीच ही जमीन को लेकर चल रहा है विवाद तीन गोली मारने के बाद बाइक से भागे दोनों अपराधी बाइक से भागने वालों का सीसीटीवी फुटेज मिला घटना में शामिल होने के आरोप में तीन हिरासत में रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाला लाजपत नगर मोड़ के समीप अपराधियों ने जमीन विवाद में बलराम साहू उर्फ बलराम महतो नामक एक युवक पर फायरिंग कर दी. घटना शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है. उसे नजदीक से तीन गोली मारी गयी है. गोली कमर से नीचे लगी है. घटना को अंजाम दो अपराधियों ने दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घायल अवस्था में युवक को पहले रिंची अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिका ले जाया गया. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर हटिया एएसपी प्रशांत आनंद और पुदांग थाना की पुलिस वहां पहुंची. बलराम साहू के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बलराम साहू के पिता महेश साहू की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी में घटना में शामिल होने का आरोप महेश साहू ने अपने भाई पारस साहू और उसके बेटे सुमित और अर्पण पर लगाया है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है. हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि तीनों की संलिप्तता पर पुलिस जांच कर रही है. कुछ बिंदुओं पर जांच करने के बाद ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर निर्णय लिया जायेगा. पुदांग ओपी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि तीनों ने आरंभिक पूछताछ में अपनी संलिप्तता की बात से इनकार किया है. हालांकि पारस साहू का जमीन को लेकर विवाद महेश साहू से कई वर्षों से चल रहा था. इसलिए उनकी संलिप्तता की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. हटिया एसपी ने बताया कि घटना के बाद बाइक से भागते हुए दो अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज मिला है, लेकिन अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार बलराम साहू पुदांग के ढीपाटोली का रहनेवाला है. वह शिनवार की सुबह स्कूटी से सेब खरीदने लाल लाजपत नगर मोड़ पहुंचा था. वहां उसकी मुलाकात अपने रिश्तेदार नेपाल साहू से हुई. सेब खरीदने के बाद वह अपने रिश्तेदार से बात करने लगा. इसी दौरान दो युवक पैदल ही वहां पहुंचे. इसके बाद बलराम साहू पर फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार बलरामू साहू के पिता आपस में तीन भाई हैं. महेश साहू अपने एक दूसरे भाई के साथ मिल कर पुदांग रोड स्थित जमीन का कुछ हिस्सा दूसरे को डेवलेप करने के लिए दे चुके हैं. तीसरा भाई पारस साहू इस बात का विरोध करता है. वह जमीन पर अपनी दावेदारी चाहता है. इसे लेकर महेश साहू और पारस साहू के बीच पहले से विवाद चल रहा है. पारस साहू जमीन पर काम भी रुकवा चुका है. इसलिए महेश साहू को आशंका है कि पारस साहू ने अपने दोनों बेटे साथ मिल कर बलराम साहू पर फायरिंग करवायी है.