profilePicture

आज से सौ रुपये में एलइडी देगी वितरण कंपनी

आज से सौ रुपये में एलइडी देगी वितरण कंपनीएक कनेक्शन पर 12 वाट के 10 एलइडी बल्ब मिलेंगेमोरहाबादी में आज लगेगा कैंपपहले चरण में रांची, जमशेदपुर व देवघर के उपभोक्ताओं को दिये जायेंगे एक बल्ब पर सालाना 162 रुपये बिल की बचततीन साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ दिये जायेंगे 19 नवंबर से शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:40 PM

आज से सौ रुपये में एलइडी देगी वितरण कंपनीएक कनेक्शन पर 12 वाट के 10 एलइडी बल्ब मिलेंगेमोरहाबादी में आज लगेगा कैंपपहले चरण में रांची, जमशेदपुर व देवघर के उपभोक्ताओं को दिये जायेंगे एक बल्ब पर सालाना 162 रुपये बिल की बचततीन साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ दिये जायेंगे 19 नवंबर से शहर के अन्य हिस्सों में दिये जायेंगे वरीय संवाददातारांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 15 नवंबर से सौ रुपये में एलइडी बल्ब देने की योजना आरंभ की जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास इस योजना का उदघाटन करेंगे. रविवार को उपभोक्ताओं के बीच एलइडी बल्ब वितरित करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया जायेगा. जहां उपभोक्ता यदि अपना बिजली बिल लेकर जायेंगे, तो वे सौ रुपये प्रति बल्ब की दर से भुगतान कर बल्ब ले सकते हैं. 19 से लगेगा कैंपवितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि यह भारत सरकार की डोमेस्टिक इफिशियेंट लाइटिंग प्रोग्राम(डीइएलपी) योजना है. इसके तहत एक बल्ब सौ रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा, जो देश की जानी-मानी ब्रांडेड कंपनियों की होगी. यदि उपभोक्ता एक बार में पैसा नहीं दे सकता है, तो उन्हें 10 रुपये मासिक किस्त में भी बल्ब दिया जायेगा. जो उनके बिल में एडजस्ट किया जायेगा. श्री पुरवार ने बताया कि 15 नवंबर को मोरहाबादी में एक कैंप लगाया जायेगा. इसके बाद 19 नवंबर से शहर के 10 प्रमुख स्थलों पर कैंप लगाये जायेंगे. जिसकी सूची प्रकाशित करायी जायेगी. प्रमुख रूप से सब स्टेशन व सब डिविजन कार्यालयों में बल्ब उपलब्ध कराये जायेंगे. उपभोक्ता अपने बिल की कॉपी लेकर जायेंगे, तो उन्हें बल्ब दिया जायेगा. एक उपभोक्ता को एक से लेकर 10 बल्ब दिये जायेंगे. पहले चरण में रांची, जमशेदपुर व देवघर के 7.80 लाख उपभोक्ताओं तक बल्ब वितरण की योजना है. इसके बाद पूरे राज्य के 36 लाख उपभोक्ताओं तक बल्ब वितरित किया जायेगा. एक बल्ब लगाने पर साल में 162 रुपये बिल की बचतश्री पुरवार ने बताया कि यदि उपभोक्ता एक एलइडी बल्ब लगाते हैं, तो उनके बिल में सालाना 162 रुपये की बचत होगी. यानी 10 बल्ब लगाये जायेंगे, तो सालाना 1620 रुपये की बचत होगी. एक बल्ब पर तीन साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है. बल्ब फिलिप्स व अन्य ब्रांडेड कंपनियों के दिये जायेंगे. 400 से 500 मेगावाट बिजली की होगी बचतश्री पुरवार ने बताया कि यदि राज्य के सारे 36 लाख उपभोक्ता केवल एलइडी बल्ब का ही इस्तेमाल करेंगे, तो 400 से 500 मेगावाट बिजली की खपत कम होगी. इससे सारे उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचना आसान होगा.

Next Article

Exit mobile version