दूधिया रोशनी से जगमगाया बिरसा समाधि स्थल
दूधिया रोशनी से जगमगाया बिरसा समाधि स्थल तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार की पहल पर यह काम रिलायंस जियो इंफोकोम ने किया. कंपनी द्वारा इस सौंदर्यीकरण कार्य पर 10 लाख से अधिक की राशि खर्च की गयी […]
दूधिया रोशनी से जगमगाया बिरसा समाधि स्थल तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार की पहल पर यह काम रिलायंस जियो इंफोकोम ने किया. कंपनी द्वारा इस सौंदर्यीकरण कार्य पर 10 लाख से अधिक की राशि खर्च की गयी है. शनिवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के साथ कंपनी के स्टेट मेंटर प्रभात सिन्हा ने समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया और प्रसन्नता जाहिर की. कंपनी द्वारा समाधि स्थल में रंगरोगन किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह टाइल्स लगाये गये हैं. अंदर के पार्क पर एक दर्जन से अधिक गार्डेन लाइट के अलावा जगह-जगह एलइडी लाइट लगायी गयी है. इसके अलावा समाधि स्थल के प्रवेश द्वार के नाली को अंडरग्राउंड कर उसे पार्क का शक्ल दिया गया है.