मुखिया को दिया गया अधिकार तुरंत वापस ले सरकार : संघ

मुखिया को दिया गया अधिकार तुरंत वापस ले सरकार : संघहस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सीएम के नाम उपायुक्त को समर्पितरांची : प्राथमिक शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति व उपस्थिति विवरणी का अधिकार मुखिया को साैंपने के विरोध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हजारों शिक्षकों के हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 10:29 PM

मुखिया को दिया गया अधिकार तुरंत वापस ले सरकार : संघहस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सीएम के नाम उपायुक्त को समर्पितरांची : प्राथमिक शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति व उपस्थिति विवरणी का अधिकार मुखिया को साैंपने के विरोध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हजारों शिक्षकों के हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्तों को साैंपा गया. संघ ने राज्य सरकार से मुखिया को दिया गया अधिकार अविलंब वापस लेने की मांग की है. संघ ने कहा है कि राजस्थान में लंबे समय से प्राथमिक शिक्षा मुखिया के अधीन है, लेकिन झारखंड की शिक्षा व्यवस्था आज भी राजस्थान से बेहतर है. उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राम मूर्ति ठाकुर, कुष्ण शर्मा, संजय कुमार, संतोष कुमार, अनूप केसरी, हरे कृष्ण चौधरी, उदय सिंह, देवी प्रसाद मुखर्जी, सलीम सहाय तिग्गा ने दी.

Next Article

Exit mobile version