ओरमांझी में अतिक्रमण हटाया
ओरमांझी : एनएच 33 फोर लेन निर्माण कार्य के लिए ओरमांझी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को शुरू किया गया़ यह अभियान उन स्थानों पर चलाया गया, जहां निर्माण अधूरी है़ सीओ अमर प्रसाद की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया. इससे पूर्व अतिक्रमण हटाने पहुंचे एनएचआई व भू-अर्जन के अधिकारियों को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी […]
ओरमांझी : एनएच 33 फोर लेन निर्माण कार्य के लिए ओरमांझी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को शुरू किया गया़ यह अभियान उन स्थानों पर चलाया गया, जहां निर्माण अधूरी है़ सीओ अमर प्रसाद की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया. इससे पूर्व अतिक्रमण हटाने पहुंचे एनएचआई व भू-अर्जन के अधिकारियों को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी़
इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई़ ग्रामीण उस समय उत्तेजित हो गये, जब घर की महिलाओं को बाहर निकाल कर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया़ बैंक की सीढ़ी तोड़ने के दौरान मकान मालिक, उनकी पत्नी व बच्चे जेसीबी के सामने आ गये और अतिक्रमण हटाने का विरोध किया़, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर वहां से अतिक्रमण हटाया़ आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के क्रम में कुष्ण बरई की बेटी स्वाति कुमारी और बेटा अमित कुमार को चोट लगी है़