बेड़ो : बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र के दिघिया गांव में शनिवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बलकू उरांव (35) की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी 30 वर्षीया हुसरी उराइन गंभीर रूप से घायल हो गयी़ प्राथमिक उपचार के बार उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है़ घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है़
बताया जा रहा है कि मुरतो गांव निवासी बलकू उरांव अपनी पत्नी के साथ ईटाचिल्दिरी से मुरतो गांव मोटरसाइकिल से जा रहा था़
तेज गति के कारण दिघिया गांव में जनता हाई स्कूल के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी़ गंभीर चोट लगने से बलकू उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोग जुट गये़ उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुसरी उराइन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है़