घर में घुस कर पति पत्नी के साथ मारपीट
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर चार निवासी तपन नंदी और उसकी पत्नी शिल्पी नंदी के साथ घर में घुस कर मारपीट की गयी. मारपीट का आरोप सेक्टर चार निवासी पड़ोस में रहनेवाले शिबू चक्रवर्ती और संजु चक्रवर्ती पर है. पुलिस ने घटना को लेकर शिल्पी नंदी के बयान पर दोनों के खिलाफ केस […]
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर चार निवासी तपन नंदी और उसकी पत्नी शिल्पी नंदी के साथ घर में घुस कर मारपीट की गयी. मारपीट का आरोप सेक्टर चार निवासी पड़ोस में रहनेवाले शिबू चक्रवर्ती और संजु चक्रवर्ती पर है. पुलिस ने घटना को लेकर शिल्पी नंदी के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घटना शुक्रवार देर रात की है.
तपन नंदी को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार संजू चक्रवर्ती शिल्पी को मोबाइल पर गलत एसएमएस भेजा करता था. जब शनिवार की रात मामले की जानकारी तपन नंदी को मिली, तब उन्होंने फोन कर इसका विरोध किया. घटना के बाद दोनों भाई तपन नंदी के घर रॉड और लाठी लेकर पहुंचे. इसके बाद तपन नंदी के साथ मारपीट की. शिल्पी नंदी ने जब बीच-बचाव किया, तब उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की गयी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.