सज-धज कर तैयार हैं छठ घाट

सज-धज कर तैयार हैं छठ घाट तसवीर अमित दास देंगे-आकर्षक लाइटिंग व बैरिकेडिंग भी की जा रही है-अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंगरांची़ छठ पर्व को लेकर शहर के तालाबों की साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. कई तालाबों की सफाई अभी हो रही है. हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, लाइनटैंक तालाब व जेल तालाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:46 PM

सज-धज कर तैयार हैं छठ घाट तसवीर अमित दास देंगे-आकर्षक लाइटिंग व बैरिकेडिंग भी की जा रही है-अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंगरांची़ छठ पर्व को लेकर शहर के तालाबों की साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. कई तालाबों की सफाई अभी हो रही है. हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, लाइनटैंक तालाब व जेल तालाब में आकर्षक लाइटिंग की गयी है़ बैरिकेडिंग भी लगायी जा रही है. नगर निगम के अधिकारी हर दिन तालाबों का निरीक्षण कर रहे हैं. समितियां भी सक्रिय हैं़ बेहतर व्यवस्था के लिए कई जगहों पर कूपन सिस्टम लागू किया गया है़ तालाब का पानी साफ रखने के लिए चूना भी दिया जा रहा है़ सीढ़ियाें को दुरुस्त किया गया है़ पानी की गहराई में जाने से रोकने के लिए बांस की बैरिकेडिंग की गयी है़ डीसी ने किया तालाबों का निरीक्षण : डीसी मनोज कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को छठ तालाबों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version