बिरसा मुंडा के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : जुएल उरांव

बिरसा मुंडा के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : जुएल उरांवजमशेदपुर. आदिवासियों के अधिकारों के लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्ष करनेवाले बिरसा मुंडा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके द्वारा आदिवासियों के लिए किये बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. यह बात केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:18 PM

बिरसा मुंडा के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : जुएल उरांवजमशेदपुर. आदिवासियों के अधिकारों के लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्ष करनेवाले बिरसा मुंडा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके द्वारा आदिवासियों के लिए किये बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. यह बात केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने दिल्ली में जनपथ स्थित हंगरी सूचना व सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कही. वे यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्रम का आयोजन अाधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया गया था. कार्यक्रम मेें अतिथियों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी. इस मौके पर हंगरी केंद्र के निदेशक डाॅ जॉल्थन विल्ह्म, फिल्म मेकर व अभिनेत्री रजनी बसुमतारी, भविष्य ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश चद्र साहू, वक्त के अध्यक्ष अविनाश कुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता शांति प्रकाश, मौलाना मेडिकल काॅलेज के निदेशक, डॉ प्रकाश चंद्र राय, आदिवासी कल्याण परिषद झारखंड के सदस्य रतन तिर्की समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version