कार्निवल में दिखी विभन्नि संस्कृतियों की झलक
कार्निवल में दिखी विभिन्न संस्कृतियों की झलकतसवीर राजकौशिक देंगे-कोई भगवान शंकर तो कोई बना था शेर, महिलाएं-पुरुष पारंपरिक पोशाक पहने हुए शामिल वरीय संवाददाता, रांचीराज्य स्थापना दिवस को लेकर रविवार को राजधानी की सड़कों पर झारखंड के विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखते बन रही थी़ सैनिक मार्केट से कार्निवल निकला. इसका थीम ‘रंग यात्रा’ रखा […]
कार्निवल में दिखी विभिन्न संस्कृतियों की झलकतसवीर राजकौशिक देंगे-कोई भगवान शंकर तो कोई बना था शेर, महिलाएं-पुरुष पारंपरिक पोशाक पहने हुए शामिल वरीय संवाददाता, रांचीराज्य स्थापना दिवस को लेकर रविवार को राजधानी की सड़कों पर झारखंड के विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखते बन रही थी़ सैनिक मार्केट से कार्निवल निकला. इसका थीम ‘रंग यात्रा’ रखा गया था. इसमें विभिन्न जिलों से आये लगभग 12 सौ कलाकार पारंपरिक पोशाक में नृत्य व गीत पेश करते हुए लयबद्ध तरीके से चल रहे थे. कार्निवल में शामिल कलाकार संस्कृति व पर्यावरण बचाने का संदेश भी दे रहे थे. इससे पहले कार्निवल को पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जहां से यह कार्निवल मोरहाबादी मैदान स्थित भगवान बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम पहुंची. झांकी में सबसे पहले सरायकेला-खरसांवा चल रहा था. कार्निवल में महिला व पुरुष पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे. इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. कार्निवल में प्रत्येक जिले से दो-दो नृत्य दल शामिल थे. कार्निवल में कलाकारों ने पइका, झूमर, राटा, छऊ, झारखंडी गरबा आदि प्रस्तुत किया. पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्निवल में चयनित दल ही शामिल हुए. मोबाइल में तस्वीरें कैद कर रहे थे लोगकार्निवल दिन के 12 बजे सैनिक मार्केट से निकला. कार्निवल निकलते ही डिवाडर में काफी संख्या में लोग खड़े हो गये. इनमें से कई लोगों के हाथों में मोबाइल भी था. लोग मोबाइल से हर दल की तसवीर ले रहे थे. कई लोग दल के साथ भी चल रहे थे.