जमीन विवाद में फायरिंग के आरोपी को भेजा गया जेलसीसीटीवी में कैद हमलावरों की रविवार को भी नहीं हो सकी पहचान निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती बलराम साहू की स्थिति गंभीररांची. जमीन विवाद में बलराम साहू पर फायरिंग के आरोप में हिरासत में लिये गये पारस साहू और उसके बेटे सुमित और अर्पण साहू को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पारस साहू रिश्ते में बलराम साहू का चाचा है. पुदांग ओपी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि आरंभिक जांच में यह पाया गया कि पारस साहू का जमीन को लेकर विवाद बलरामू साहू के पिता महेश साहू और अपने एक भाई के साथ था. महेश साहू और उनका भाई एक पक्ष में थे, जबकि पारस साहू दूसरे पक्ष में. इसलिए पारस साहू ने अपने बेटे के सहयोग से महेश साहू से बदला लेने के लिए शूटरों की मदद से बलराम साहू की हत्या की योजना बना कर फायरिंग करायी. इधर फायरिंग की घटना में शामिल जिन दो शूटरों का घटना के बाद बाइक से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसे रविवार को पुलिस ने कई लोगों को दिखाया. पुदांग ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शूटरों के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है. एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती बलराम साहू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह 9:30 बजे ढीपाटोली निवासी बलराम साहू पर लाजपत नगर मोड़ के समीप अपराधियों ने पांच गोली मार दी थी. घटना को अंजाम दो अपराधियों ने दिया है. पुलिस को घटनास्थल से बाइक से भागते हुए दो अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. घटना को लेकर महेश साहू ने पारस साहू और उनके दो पुत्र पर केस दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. पूछताछ में तीनों ने अपनी संलिप्तता की बात से इनकार किया था. इस वजह से शनिवार को तीनों की गिरफ्तारी और जेल भेजने पर निर्णय नहीं हुआ था.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में फायरिंग के आरोपी को भेजा गया जेल
जमीन विवाद में फायरिंग के आरोपी को भेजा गया जेलसीसीटीवी में कैद हमलावरों की रविवार को भी नहीं हो सकी पहचान निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती बलराम साहू की स्थिति गंभीररांची. जमीन विवाद में बलराम साहू पर फायरिंग के आरोप में हिरासत में लिये गये पारस साहू और उसके बेटे सुमित और अर्पण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement