राज्य को बाल श्रम मुक्त बनायेंगे : शांति किंडो फोटो अमित दाससंवाददाता, रांचीनेशनल डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर ट्रस्ट ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को बाल ‘श्रम मुक्त झारखंड’ विषय पर प्रेमाश्रय शेल्टर होम में सभा का आयोजन किया़ इस मौके पर राज्य बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा कि हमारे बीच के लोग ही दलाल बन कर बच्चों को महानगरों में बेच रहे है़ं उन पर सख्त कार्रवाई होगी़ राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाना है़ बाल मजदूरी किसी भी रूप में नहीं होनी चाहिए़ हर बच्चे काे बचपन का अधिकार है़ हर बच्चे को शिक्षित करना है और उनका भविष्य संवारना है़ सीडब्ल्यूसी की सदस्य जहां आरा ने कहा कि बच्चों को अच्छा परिवेश देकर उन्हें बाल श्रम की ओर उन्मुख होने से रोका जा सकता है़ सरकार गरीबी उन्मूलन की कई योजनाएं चला रही है़ मीरा मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ कर आर्थिक स्वावलंबन की राह पकड़ सकते है़ं एसडीए ग्रुप के बच्चों ने नृत्य ‘ओढ़नी’ व चाइल्ड राइट्स मूवमेंट ने नाटक ‘रंगीन सपने’ प्रस्तुत किया़ अनिमा मुंडा द्वारा काव्य पाठ किया गया़ इससे पूर्व बच्चों ने गोस्सनर कॉलेज से प्रेमाश्रय तक जागरूकता रैली निकाली़ सरकार को बाल मजदूरों की सूची सौंपीबाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो को 45 बाल मजदूरों की सूची सौंपी गयी़ इसमें सरकार से मांग की गयी कि इन बाल श्रमिकों को रिहा करा कर उनका समुचित पुनर्वास किया जाये़ यह सूची राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन, चाइल्ड लाइन रांची व रांची रेलवे चाइल्ड लाइन ने तैयार की है़ इन संगठनों द्वारा 14 से 21 नवंबर तक बाल श्रम मुक्त झारखंड अभियान चलाया जा रहा है़ आयोजन में फादर चेतन, रेखा खलखो व अन्य ने योगदान दिया़
राज्य को बाल श्रम मुक्त बनायेंगे : शांति किंडो
राज्य को बाल श्रम मुक्त बनायेंगे : शांति किंडो फोटो अमित दाससंवाददाता, रांचीनेशनल डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर ट्रस्ट ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को बाल ‘श्रम मुक्त झारखंड’ विषय पर प्रेमाश्रय शेल्टर होम में सभा का आयोजन किया़ इस मौके पर राज्य बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा कि हमारे बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement