13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : रांची में मिले 61 पॉजिटिव, बरियातू में एक ही परिवार के चार संक्रमित

रांची जिला में शनिवार को काेरोना के 61 नये संक्रमित मिले हैं, जिसमेें सबसे ज्यादा 19 मिलिट्री हॉस्पिटल रांची में भर्ती मरीज शामिल हैं. इसके बाद रिम्स से 11 संक्रमित मिले हैं, जिसमें डॉक्टर, सीओटी की नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ हैं. वहीं बरियातू के एक ही परिवार के चार सदस्य कोराेना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा डाेरंडा, अरगोड़ा, रातू आदि क्षेत्र से कोरोना के संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने इनके संक्रमित होने की पुष्टि की है

रांची : रांची जिला में शनिवार को काेरोना के 61 नये संक्रमित मिले हैं, जिसमेें सबसे ज्यादा 19 मिलिट्री हॉस्पिटल रांची में भर्ती मरीज शामिल हैं. इसके बाद रिम्स से 11 संक्रमित मिले हैं, जिसमें डॉक्टर, सीओटी की नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ हैं. वहीं बरियातू के एक ही परिवार के चार सदस्य कोराेना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा डाेरंडा, अरगोड़ा, रातू आदि क्षेत्र से कोरोना के संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने इनके संक्रमित होने की पुष्टि की है

निजी जांच लैब से भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें गुरुनानक लैब, मेडिकल लैब, पाथ काइंड शामिल हैं. नये संक्रमितों के सीधे संपर्क मेें आने वाले लोगों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. सोमवार को उनके सैंपल की जांच करायी जायेगी.

बैंक मैनेजर हुई संक्रमित: सुकुरहुटू स्थित देना बैंक (बैंक आॅफ बड़ौदा) की मैनेजर शनिवार को कोरोना संक्रमित पायी गयी. उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये जाने के बाद शनिवार को बैंक को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. बैंक को सैनिटाइज करने के बाद ही फिर से कार्य शुरू किया जायेगा. जिस समय मैनेजर को कोरोना पाॅजिटिव होने की रिपोर्ट मिली, उस समय वह अपने घर पर ही थी. वहीं पिठोरिया में भी दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिला प्रशासन ने दोनों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है. एक संक्रमित का घर सील कर दिया गया है. जबकि दूसरे संक्रमित का घर रविवार को सील किया जायेगा.

टास्क फोर्स ने मांगे 90 नर्स और 50 पारा मेडिकल स्टाफ

रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में 105 काेरोना संक्रमितों के इलाज का जिम्मा सिर्फ छह नर्स पर है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने व गंभीर मरीजाें के अाइसाेेलेशन में भर्ती हो रहे है. ऐसे में नर्सिंग केयर की समस्या बढ़ रही है. शनिवार को रिम्स निदेशक डॉ मंजू गाड़ी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया. टॉस्क फोर्स के नोडल ऑफिसर डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि नर्सों की भारी कमी है.

छह नर्स 105 संक्रमितों की देखभाल नहीं कर सकती. ऐसे में प्रशासन से तीन शिफ्ट के लिए कम से कम 90 नर्स व 50 पारा मेडिकल स्टाफ की मांग की जायेगी. एक शिफ्ट मेें 30 नर्स होगी तो कुछ राहत मिलेगी. सेंटर के तीन फ्लोर में संक्रमितों की देखभाल करनी होती है. प्रबंधन को इससे अवगत करा दिया गया है. निदेशक ने कहा कि कोविड अस्पताल व आइसोलेशन में संक्रमितों की अौर बेहतर देखभाल करनी होगी. वहीं टास्क फोर्स ने निदेशक को बताया गया कि नर्सिंग स्टाफ की कमी है, जिसको तत्काल तैनात करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें