सब्र से मिलती है कामयाबी : सैयद सईद….ओके
सब्र से मिलती है कामयाबी : सैयद सईद….ओके इटकी फोटोइटकी. सब्र से पूरी दुनिया पर कामयाबी हासिल की जा सकती है. सब्र जिंदगी की रोशनी है. कामयाबी के लिए रोशनी आवश्यक है. उक्त बातें राब्ता फाउंडेशन पुणे (महाराष्ट्र) के निदेशक सैयद सईद अहमद ने कही. वे रविवार को सैयद सईद फातिमा एजुकेशन एंड हेल्थ ट्रस्ट […]
सब्र से मिलती है कामयाबी : सैयद सईद….ओके इटकी फोटोइटकी. सब्र से पूरी दुनिया पर कामयाबी हासिल की जा सकती है. सब्र जिंदगी की रोशनी है. कामयाबी के लिए रोशनी आवश्यक है. उक्त बातें राब्ता फाउंडेशन पुणे (महाराष्ट्र) के निदेशक सैयद सईद अहमद ने कही. वे रविवार को सैयद सईद फातिमा एजुकेशन एंड हेल्थ ट्रस्ट द्वारा फातिमा एकेडमी में ‘अपना मुकाम पैदा कर’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसलाम लोगों को सही माहौल में रहने की हिदायत देता हैै. लोगों को हमेशा सुसंगत में रहना चाहिए. संगोष्ठी की अध्यक्षता ट्रस्ट के निदेशक नसीम अनवर नदवी ने की. इस अवसर पर अंजुमन इसलामिया, रांची के सदर नफीस अहमद, हाजी मुख्तार अहमद, फातिमा तब्स्सुम, हाजी इसराईल, सरीता किंडो, नइम गंझू व वसी उर्रमान मौजूद थे.