तीन छात्राओं में मिले सिकल सेल एनिमिया के लक्षण…ओके

तीन छात्राओं में मिले सिकल सेल एनिमिया के लक्षण…ओके फोटो– अनगड़ा2– केजीबीवी में सिकल सेल एनिमिया टेस्ट का आयोजन किया गया.अनगड़ा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनगड़ा में रविवार सीएचसी द्वारा को सिकल सेल एनिमिया स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. मौके पर सिकल सेल एनिमिया की जांच के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:55 PM

तीन छात्राओं में मिले सिकल सेल एनिमिया के लक्षण…ओके फोटो– अनगड़ा2– केजीबीवी में सिकल सेल एनिमिया टेस्ट का आयोजन किया गया.अनगड़ा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनगड़ा में रविवार सीएचसी द्वारा को सिकल सेल एनिमिया स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. मौके पर सिकल सेल एनिमिया की जांच के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक की 87 आदिवासी छात्राओं के ब्लड का सैंपल लिया गया. तीन छात्राओं में सिकल सेल एनिमिया के लक्षण पाये गये. सीएचसी के प्रभारी डॉ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिकल सेल एनिमिया स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन प्रखंड के हर आदिवासी बहुल गांव में होगा. प्रभावित बच्चियों की टेस्ट रिर्पोट रिम्स भेजी जायेगी. जांच में उदय शंकर, सरवर आलम, श्यामनंदन, अरविंद पासवान, सुधांशु कुमार झा, शैलेश कुमार व लंबोदर महतो ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version