सोहराई जतरा में आदिवासी संस्कृति जीवंत हुई..ओके

सोहराई जतरा में आदिवासी संस्कृति जीवंत हुई..ओकेचान्हो. प्रखंड के चोरेया गांव में रविवार को सोहराई जतरा में आदिवासी परंपरा व संस्कृति जीवंत हुई. यहां चोरेया, नगड़ा, कनभीठा, शहनाइ टोली, बगीचाटोली समेत कई गांवों की खोड़हा टीमों ने हिस्सा लिया. मांदर व नगाड़ों की थाप पर लोग जम कर थिरके. इससे पूर्व जतरा की शुरुआत एतवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:55 PM

सोहराई जतरा में आदिवासी संस्कृति जीवंत हुई..ओकेचान्हो. प्रखंड के चोरेया गांव में रविवार को सोहराई जतरा में आदिवासी परंपरा व संस्कृति जीवंत हुई. यहां चोरेया, नगड़ा, कनभीठा, शहनाइ टोली, बगीचाटोली समेत कई गांवों की खोड़हा टीमों ने हिस्सा लिया. मांदर व नगाड़ों की थाप पर लोग जम कर थिरके. इससे पूर्व जतरा की शुरुआत एतवा पहान ने जतरा खूंटा की पूजा-अर्चना कर की. मौके पर 21 पाड़हा जतरा समिति के दिलीप उरांव, मंगरा उरांव, चरवा भगत, भंगा उरांव, बिराजमणि भगत, राम चरण साहू, तंजु उरांव, सुरेंद्र गुप्ता, अंगनु उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version