नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व शुरू…ओके
नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व शुरू…ओके फोटो :– 15 खलारी 03 :– प्रसाद ग्रहण करती छठ व्रती।खलारी. छठ महापर्व रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन व्रतियाें ने अरवा चावल, चना दाल और लौकी की सब्जी बनायी. भगवान सूर्य को भोग लगाने […]
नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व शुरू…ओके फोटो :– 15 खलारी 03 :– प्रसाद ग्रहण करती छठ व्रती।खलारी. छठ महापर्व रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन व्रतियाें ने अरवा चावल, चना दाल और लौकी की सब्जी बनायी. भगवान सूर्य को भोग लगाने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इधर, क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. छठ मइया के गीतों से गली-मोहल्ले गुंजायमान हैं. खलारी बाजारटांड़ में लगने वाले साप्ताहिक हाट में सूप व दउरा की खूब बिक्री हुई.