घोषणा: बिरसा मुंडा की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा, आदर्श गांव बनेगा उलिहातू व डोंबारी

खूंटी: बिरसा मुंडा की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को खूंटी कचहरी मैदान स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गये. वहां मंत्री के अलावे डीसी, एसपी व एसडीओ ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर ग्रामीणों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 12:57 AM

खूंटी: बिरसा मुंडा की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को खूंटी कचहरी मैदान स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गये. वहां मंत्री के अलावे डीसी, एसपी व एसडीओ ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने उलिहातू और डोंबारी को आदर्श गांव बनाने व पर्यटन स्थल का दर्जा देने का निर्णय लिया है.

इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. उक्त योजना पर अगले माह काम शुरू होने की संभावना है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने मंत्री से उलिहातू-बीरबांकी पथ तथा बोवाटोली पथ का निर्माण कराने तथा बिचरगढ़ा के निर्माणाधीन पुल को पूरा करने की मांग की. मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उक्त समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. इधर, उलिहातू व खूंटी कचहरी मैदान स्थित बिरसा की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में बिरसाइत व अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करनेवालों में झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, मो यासीन, झारखंड पार्टी के महासचिव योगेश वर्मा आदि के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version