रांची से मालदा टाउन के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रांची: छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रांची से मालदा टाउन के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. रांची से यह ट्रेन 03446 सुबह 07.55 बजे खुलेगी और रात 2.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद,चितरंजन,मधुपुर,जसीडीह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 6:48 AM

रांची: छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रांची से मालदा टाउन के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है.

रांची से यह ट्रेन 03446 सुबह 07.55 बजे खुलेगी और रात 2.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद,चितरंजन,मधुपुर,जसीडीह, झाझा, क्उिल, अभयपुर,जमालपुर, सुल्तानांज भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, तीन पहाड़, बड़हरवा,न्यू फरक्का स्टेशनों पर भी रुकेगी. यह ट्रेन रांची से प्रत्येक बुधवार यानी 13,20 व 27 नवंबर को खुलेगी. वहीं मालदा से 03445 यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 12,19 व 26 नवंबर को दिन के 12.50 बजे खुलेगी और सुबह 05.35 बजे रांची पहुंचेगी.

वातानुकूलित थ्री टीयर का दो, स्लीपर का चार, सामान्य श्रेणी का दस व दो सामान यान का कोच लगेगा. रांची से इस ट्रेन की बुकिंग शुक्रवार आठ नवंबर से शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version