मारबो रे सुगवा धनुष से…

मारबो रे सुगवा धनुष से… …………………………….लाइफ रिपोर्टर @ रांची सोमवार को खरना संपन्न होने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला छठ व्रत शुरू हो गया. चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन मंगलवार को व्रती भगवान का ध्यान करेंगे अौर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. सबकी मंगलकामना की प्रार्थना की जाएगी. स्थानीय समय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:28 PM

मारबो रे सुगवा धनुष से… …………………………….लाइफ रिपोर्टर @ रांची सोमवार को खरना संपन्न होने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला छठ व्रत शुरू हो गया. चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन मंगलवार को व्रती भगवान का ध्यान करेंगे अौर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. सबकी मंगलकामना की प्रार्थना की जाएगी. स्थानीय समय के अनुसार शाम 5.34 बजे सूर्यास्त होगा. बुधवार को व्रती उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस दिन स्थानीय समय के अनुसार सूर्योदय 6.49 बजे होगा. ……………………….व्रतधारियों ने दिनभर उपवास कर किया खरना महापर्व छठ के दूसरे दिन सोमवार को व्रतधारियों ने दिन भर उपवास कर शाम में खरना किया. भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की गयी. खीर, रोटी, मूली, केला सहित अन्य प्रसाद अर्पित किये गये. व्रतियों ने सबकी मंगलकामना की प्रार्थना की. पहले स्वयं प्रसाद ग्रहण किया. फिर इसका वितरण किया गया. अन्य लोगों ने व्रतधारियों से आशीर्वाद लिया. दूध के लिए जुटी भीड़ पूजा के दूध के लिए खटालों में काफी भीड़ जुटी. कई लोग तड़के ही खटालों में दूध के लिए पहुंच चुके थे. कई खटालों में नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया. भीड़ से बचने के लिए लोगों ने पैकेट बंद दूध की भी खरीदारी की. इसकी लिए पार्लरों में एडवांस बुकिंग की गयी थी. …………………….आटा चक्की में भी भीड़ रही प्रसाद के लिए गेहूं पिसवाने के लिए आटा चक्की में भक्तों की भीड़ रही. गेहूं और चावल की पिसाई की गयी. चक्की मालिकों ने पूरी साफ-सफाई की थी. कई जगह नि:शुल्क पिसाई की सुविधा थी, तो कई मालिकों की अोर से न्यूनतम दर पर पिसाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version