नीरा यादव खुद उठाती हैं दउरा रांची. शिक्षा मंत्री नीरा यादव के घर छठ को लेकर पूजा-पाठ का माहौल है. पूरा परिवार छठ के आयोजन में लगा हुआ है. सभी लोग कोडरमा में छठ करते हैं. खुद मंत्री दउरा उठाती हैं. इस दौरान पूरा परिवार उत्सव में डूबा होता है. उन्होंने बताया कि पहले उनकी मां छठ करती थीं, लेकिन अब उनकी ननद छठ करती हैं. उन्होंने कहा कि कोडरमा में 8-10 साल से छठ महापर्व हो रहा है. इससे पहले गांव में छठ होता था.
नीरा यादव खुद उठाती हैं दउरा
नीरा यादव खुद उठाती हैं दउरा रांची. शिक्षा मंत्री नीरा यादव के घर छठ को लेकर पूजा-पाठ का माहौल है. पूरा परिवार छठ के आयोजन में लगा हुआ है. सभी लोग कोडरमा में छठ करते हैं. खुद मंत्री दउरा उठाती हैं. इस दौरान पूरा परिवार उत्सव में डूबा होता है. उन्होंने बताया कि पहले उनकी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है