कन्निर समाज की बैठक संपन्न
किन्नर समाज की बैठक संपन्नरांची. झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की बैठक सोमवार को हुई. इस अवसर पर किन्नर समाज ट्रस्ट की स्थापना करने की बात कही गयी. यह भी तय किया गया कि किन्नर समाज का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याअों को लेकर राज्यपाल अौर मुख्यमंत्री से मिलेगा. किसान विकास आयोग अौर किन्नर कल्याण कोष के गठन […]
किन्नर समाज की बैठक संपन्नरांची. झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की बैठक सोमवार को हुई. इस अवसर पर किन्नर समाज ट्रस्ट की स्थापना करने की बात कही गयी. यह भी तय किया गया कि किन्नर समाज का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याअों को लेकर राज्यपाल अौर मुख्यमंत्री से मिलेगा. किसान विकास आयोग अौर किन्नर कल्याण कोष के गठन की मांग पर भी विचार हुआ. बैठक की अध्यक्षता हाजी अनवर ने की. मौके पर अन्नो मासी, गजी शोभा, हाजी नरगिस, तमन्ना, श्वेता, बबली, सुराही सहित अन्य उपस्थित थे.