रश्मिरथी सोसायटी में बाल दिवस

रश्मिरथी सोसायटी में बाल दिवस रांची. कांके रोड स्थित रश्मिरथी सोसायटी में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुई. सोसायटी के अध्यक्ष एके सिंह व वीएन झा ने अतिथियों का स्वागत किया. बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम भी पेश किये गये. मौली, नव्या, काव्या, शान्वी, सायोनी, महिमा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:01 PM

रश्मिरथी सोसायटी में बाल दिवस रांची. कांके रोड स्थित रश्मिरथी सोसायटी में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुई. सोसायटी के अध्यक्ष एके सिंह व वीएन झा ने अतिथियों का स्वागत किया. बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम भी पेश किये गये. मौली, नव्या, काव्या, शान्वी, सायोनी, महिमा, वैभव, सुमांथु, कुशाग्र, एनिस, शुभम, सार्थक, शुभंकर, लहर, पार्थ, अमर, अभिजीत, अभिषेक ने डांस, गायन व म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता में भाग लिया. अतिथि जानकी राव व सरिता सौगत ने बच्चों को पुरस्कृत किया. संचालन लीना गिरिधर व शुभांगी झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version