बिलीवर्स चर्च ने लगवाये नलकूपसंवाददाता रांची बिलीवर्स चर्च द्वारा छोटा घाघरा में लगे नलकूपों का उदघाटन सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलाेक कुमार दूबे ने किया़ इस चर्च के रांची डायसिस द्वारा प्रेमनगर, हटिया, जयपुर, हेसाग व छोटा घाघरा में 35 नलकूप लगवाये गये है़ं मौके पर आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पानी की किल्लत वाली जगहों पर नलकूप लगवा कर बिलीवर्स चर्च ने नेक कार्य किया है़ फादर आईजक पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्यासों को पानी उपलब्ध कराना है़ प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रह्लाद कुमार ने बताया कि वैसे अन्य गांवों का चयन भी किया जा रहा है,जहां डीप बोरिंग करायी जायेगी़ इस मौक पर फादर सुनील भेंगरा, पार्षद पुष्पा तिर्की, गुलाम सरवर रिजवी, महादेव तिर्की व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़
बिलीवर्स चर्च ने लगवाये नलकूप
बिलीवर्स चर्च ने लगवाये नलकूपसंवाददाता रांची बिलीवर्स चर्च द्वारा छोटा घाघरा में लगे नलकूपों का उदघाटन सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलाेक कुमार दूबे ने किया़ इस चर्च के रांची डायसिस द्वारा प्रेमनगर, हटिया, जयपुर, हेसाग व छोटा घाघरा में 35 नलकूप लगवाये गये है़ं मौके पर आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पानी की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है