स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अब 21 को
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अब 21 को रांची: पार्षदों के बहिष्कार किये जाने के बाद मेयर आशा लकड़ा ने 21 नवंबर को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आमंत्रित की है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मेयर ने लिखा है कि पूर्व में कुछ पार्षदों द्वारा बिहार नगरपालिका अधिनियम का हवाला देते हुए बैठक […]
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अब 21 को रांची: पार्षदों के बहिष्कार किये जाने के बाद मेयर आशा लकड़ा ने 21 नवंबर को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आमंत्रित की है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मेयर ने लिखा है कि पूर्व में कुछ पार्षदों द्वारा बिहार नगरपालिका अधिनियम का हवाला देते हुए बैठक बुलाने का आग्रह किया गया था. इसके आधार पर बैठक आमंत्रित की गयी थी. परंतु किसी पार्षद ने इसमें भाग नहीं लिया. अब यह बैठक 21 नवंबर को बुलायी जाये. बैठक के लिए मेयर ने दो एजेंडा भी निर्धारित किया है़ इनमें बिल्डरों से लेबर सेस किस्तों में लेने और दवाई दोस्त दुकान को नगर निगम द्वारा भूमि उपलब्ध कराना शामिल है़