profilePicture

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 25 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये (तसवीर ट्रैक पर है)

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 25 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. आइएसवीइ एजुकेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अंतिम दिन 25 शोध पत्र व पांचबुक चैप्टर्स प्रस्तुत किये गये. आइएसटीएम कोलकाता के प्रो डी आचार्जी ने मोबाइल फोन सेंसर पर शोध प्रस्तुत किया. बीआइटी मेसरा के डॉ जेके मंडल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:01 PM

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 25 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. आइएसवीइ एजुकेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अंतिम दिन 25 शोध पत्र व पांचबुक चैप्टर्स प्रस्तुत किये गये. आइएसटीएम कोलकाता के प्रो डी आचार्जी ने मोबाइल फोन सेंसर पर शोध प्रस्तुत किया. बीआइटी मेसरा के डॉ जेके मंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम व विजय नाथ ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन पर शोध पत्र प्रस्तुत किये. अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में डॉ एके तिवारी, डॉ पीआर ठाकुरा, प्रो शहीरूद्दीन, प्रो एसके साव, डॉ आरके लाल, डॉ एसके महापात्रा, डॉ एन चट्टोराज, अभि।ेक पांडेय, प्रो आनंद कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version