होचर में निकला शांति मार्च

होचर में निकला शांति मार्चकांके. होचर घटना को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति मार्च निकाला गया. इसके पूर्व पंचायत भवन में बीडीओ गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्ष के दर्जनों लोग उपस्थित होकर गला मिल कर गिले–शिकवे दूर किये. भविष्य में इस तरह की घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:01 PM

होचर में निकला शांति मार्चकांके. होचर घटना को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति मार्च निकाला गया. इसके पूर्व पंचायत भवन में बीडीओ गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्ष के दर्जनों लोग उपस्थित होकर गला मिल कर गिले–शिकवे दूर किये. भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका संकल्प लिया. इसके बाद लोगों ने होचर गांव के तालाब मोहल्ला, ईदगाह मोहल्ला, बड़ी मस्जिद व ऊपर मोहल्ला में घूम-घूम कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. शांति, एकता व भाईचारा की मिसाल कायम करने की बात कही. शांति मार्च में सीओ अनवर हुसैन, इंस्पेक्टर मधुसूदन प्रसाद सिंह, मुखिया सुनीता देवी, रामलाल साहू, हाजी अलाउद्दीन अंसारी, विजय साहू, शाहिद अंसारी, मजहर हुसैन, महफूज अंसारी, मो चांद, मनोज साहू, जगलाल साहू सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version