संत गैब्रिएल एंड मोनिका में बाल दिवस
संत गैब्रिएल एंड मोनिका में बाल दिवससंवाददाता, रांची संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ़ बच्चों ने नागपुरी, नेपाली और पुराने व नये फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य किया़ प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि बच्चों को प्यार से दिशा-निर्देश देना चाहिए़ उपप्राचार्या साइमन सार्की […]
संत गैब्रिएल एंड मोनिका में बाल दिवससंवाददाता, रांची संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ़ बच्चों ने नागपुरी, नेपाली और पुराने व नये फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य किया़ प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि बच्चों को प्यार से दिशा-निर्देश देना चाहिए़ उपप्राचार्या साइमन सार्की ने बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की़ प्राचार्या व शिक्षिकाआें ने ‘शावर्स ऑफ ब्लेसिंग वी नीड’ गीत प्रस्तुत कर बच्चों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया़ बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गयी़