ओके:::खरना के बाद श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद ग्रहण कियेफोटो: 4 छठपूजा को ले कर बचरा में सजी फलों की दुकान पिपरवार. महापर्व छठ को लेकर सोमवार को कोयलांचल के बाजारों में फल व पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ देखी गयी. सामानों की खरीदारी में महंगाई की साफ झलक देखने को मिली. इधर, सपही व दामोदर नदी तटों पर अवस्थित छठ घाटों में छठव्रतियों ने शाम में स्नानादि किया. छठ मइया के गीतों के बीच व्रतियों के घरों में खीर प्रसाद बना. खरना के बाद श्रद्धालुओं ने घर-घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया. मंगलवार को अस्ताचलगामी व बुधवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए कोयलांचल के छठ घाट तैयार हैं.
ओके:::खरना के बाद श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद ग्रहण किये
ओके:::खरना के बाद श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद ग्रहण कियेफोटो: 4 छठपूजा को ले कर बचरा में सजी फलों की दुकान पिपरवार. महापर्व छठ को लेकर सोमवार को कोयलांचल के बाजारों में फल व पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ देखी गयी. सामानों की खरीदारी में महंगाई की साफ झलक देखने को मिली. इधर, सपही व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है