ओके:::खलारी़ सज-धज कर तैयार हैं छठघाट
ओके:::खलारी़ सज-धज कर तैयार हैं छठघाटफोटो :– खलारी़ खलारी, मैक्लुस्कीगंज तथा कोयलांचल के छठ घाट छठव्रतियों के लिए सज धज कर तैयार हैं. क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन, सीसीएल प्रबंधन व युवाओं द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई की गयी़ घाटों को सजाया गया है़ कई छठघाटों में भगवान भाष्कर की प्रतिमा भी स्थापित की […]
ओके:::खलारी़ सज-धज कर तैयार हैं छठघाटफोटो :– खलारी़ खलारी, मैक्लुस्कीगंज तथा कोयलांचल के छठ घाट छठव्रतियों के लिए सज धज कर तैयार हैं. क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन, सीसीएल प्रबंधन व युवाओं द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई की गयी़ घाटों को सजाया गया है़ कई छठघाटों में भगवान भाष्कर की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है़ कई संगठनों द्वारा व्रतियों को फल, दूध देने की भी तैयारी की गयी है़ क्षेत्र के एसीसी छठघाट, मोहननगर, जेहलीटांड़, करकट्टा, धमधमिया व लपरा आदि में छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है़