ओके:::शिवलिंग को क्षतग्रिस्त करने का प्रयास

ओके:::शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयासगुस्से में लोग, 19 को बुलायी बैठकफोटो : 1 जलेश्वर धाम स्थित शिवलिंगफोटो : 2 तोड़े जाने के निशान.चान्हो. प्रखंड के बाबा जलेश्वर धाम स्थित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शिवलिंंग में कई जगह पर चोट पहुंचाये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:16 PM

ओके:::शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयासगुस्से में लोग, 19 को बुलायी बैठकफोटो : 1 जलेश्वर धाम स्थित शिवलिंगफोटो : 2 तोड़े जाने के निशान.चान्हो. प्रखंड के बाबा जलेश्वर धाम स्थित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शिवलिंंग में कई जगह पर चोट पहुंचाये जाने के निशान मिले हैं़ मामले की जानकारी मिलने के बाद यहां सोमवार को ग्रामीणो की भीड़ लग गयी़ ग्रामीणों ने घटना की निंदा की़ मामले को लेकर छठ पर्व के बाद जलेश्वर धाम समिति की ओर से 19 नवंबर को बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. जिसमे शिवलिंग से छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी़ जलेश्वर धाम समिति की ओर से मामले की सूचना नरकोपी पुलिस को भी दी गयी है़ ज्ञात हो कि मांडर व चान्हो प्रखंड की सीमा पर कोइल नदी के बीच स्थित बाबा जलेश्वर धाम लोगों की आस्था का केंद्र है़ यहां शिवरात्रि व मकर संक्रांति के अवसर पर मेला भी लगता है.

Next Article

Exit mobile version