अपराधी सोनू इमरोज पकड़ाया
अपराधी सोनू इमरोज पकड़ायारांची. हत्या, लूट व कई अन्य घटनाओं को अंजाम देनेवाले सोनू इमरोज की गिरफ्तारी की सूचना है़ सुखदेवनगर के रातू रोड इलाके से उसके पकड़े जाने की बात कही गयी है. कई मामलो में पुलिस को उसकी तलाश थी़ उस पर सुपारी लेकर हत्या करने का भी मामला दर्ज है़ लोअर बाजार, […]
अपराधी सोनू इमरोज पकड़ायारांची. हत्या, लूट व कई अन्य घटनाओं को अंजाम देनेवाले सोनू इमरोज की गिरफ्तारी की सूचना है़ सुखदेवनगर के रातू रोड इलाके से उसके पकड़े जाने की बात कही गयी है. कई मामलो में पुलिस को उसकी तलाश थी़ उस पर सुपारी लेकर हत्या करने का भी मामला दर्ज है़ लोअर बाजार, कोतवाली , हिंदपीढ़ी, डोरंडा सहित कई थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज है़ सोमवार की रात वह रातू रोड में अपनी पत्नी के साथ घूम रहा था, उसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने इमरोज को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है़ रांची पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने उसके गिरफ्तारी की पुष्टि की है़ रात भर उसके अन्य साथियों की तलाश करने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है़