दुकान पर कब्जा व जान मारने की धमकी का आरोप
रांची : हरमू रोड के सुमन कुंज निवासी रमन शर्मा ने अपनी दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है़ इस दौरान उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गयी है़ इस संबंध में उन्हाेंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है़ हरमू रोड के अमन आर्केड के बेसमेंट में स्थित उनकी दुकान(जी- टू) पर रवि शंकर […]
रांची : हरमू रोड के सुमन कुंज निवासी रमन शर्मा ने अपनी दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है़ इस दौरान उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गयी है़ इस संबंध में उन्हाेंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है़ हरमू रोड के अमन आर्केड के बेसमेंट में स्थित उनकी दुकान(जी- टू) पर रवि शंकर गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, विकास कुमार, राका सहित अन्य लोगों पर कब्जा का आरोप लगाया गया है़ इस संबंध में उन्होंने सुखदेवनगर की पुलिस को भी जानकारी दी है़.
13 नवंबर को उनकी दुकान पर उपयुक्त लोग कब्जा करने पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी की़ बाद में पुलिस पहुंची और मामला को शांत किया़ सोमवार को भी रवि शंकर गुप्ता अपने लोगों को लेकर वहां पहुंचे थे़ रमन शर्मा का कहना है कि वे अमन आर्केड के मालिक व बिल्डर है़ं उन्होेंने दुकान का एग्रीमेंट शंकर गुप्ता के साथ किया था़ उस समय वहां शंकर गुप्ता के द्वारा वहां दुकान चलायी जा रही थी, लेकिन एग्रीमेंट अब समाप्त हो गया है.
फिर भी उस दुकान पर मालिकाना हक जताते हुए जबरन कब्जा का प्रयास किया जा रहा है़ इतना ही नहीं दुकान में उनलोगों ने अपना ताला भी लगा दिया था़ बाद में पुलिस आयी, तो उस दुकान की चाबी लेकर वहां शांति भंग नहीं करने के लिए धारा-107 लगा कर एसडीओ के पास मामले को भेज दिया गया़ फिर भी कोई निर्णय नहीं होने के बाद भी जबरन कब्जा का प्रयास किया जा रहा है़ पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही है़.