सड़क पर जानलेवा गड्ढा…एक तसवीर है
सड़क पर जानलेवा गड्ढा…एक तसवीर हैरांची. आदिवासी हॉस्टल के पास सड़क के किनारे एक जानलेवा गड्ढा है. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय से भी की, पर इसे दुरुस्त नहीं किया गया. इधर, कुछ सुधि लोगों ने छठ से पहले इस गड्ढे पर एक लाल झंडा लगा दिया […]
सड़क पर जानलेवा गड्ढा…एक तसवीर हैरांची. आदिवासी हॉस्टल के पास सड़क के किनारे एक जानलेवा गड्ढा है. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय से भी की, पर इसे दुरुस्त नहीं किया गया. इधर, कुछ सुधि लोगों ने छठ से पहले इस गड्ढे पर एक लाल झंडा लगा दिया है, ताकि कोई दुर्घटनाग्रस्त न हो. पर रात को इसकी आशंका बनी रहती है.