कॉमर्स की पढ़ाई के लिए होगा एक सिलेबस

कॉमर्स की पढ़ाई के लिए होगा एक सिलेबस फाेटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआइसीएआइ की कैरियर काउंसलिंग कमेटी द्वारा बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए विजय गर्ग ने कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि देश भर में कॉमर्स एजुकेशन को बढ़ावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:11 PM

कॉमर्स की पढ़ाई के लिए होगा एक सिलेबस फाेटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआइसीएआइ की कैरियर काउंसलिंग कमेटी द्वारा बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए विजय गर्ग ने कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि देश भर में कॉमर्स एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए एक सिलेबस हो़ यह सिलेबस हर बोर्ड, हर राज्य एजुकेशन बोर्ड, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में समान हो़ इसके लिए पांच रिजनल काउंसिल बना कर सिलेबस में एकजुटता लाने का प्रयास किया जायेगा़ इसकी शुरुआत शीघ्र होगी़ इस कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम के लिए रांची चैप्टर से सीए महेंद्र जैन को संयोजक बनाया गया है़ आइसीएआइ रांची चैप्टर के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिन्हा व सचिव सीए मनीस जैन मार्गदर्शन देंगे़कैरियर काउंसलिंग कमेटी का गठन आइसीएआइ द्वारा पहली बार कॉमर्स एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कैरियर काउंसलिंग कमेटी का गठन किया गया है़ कॉमर्स के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और फिनांसियल लिटरेसी को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है़ इनवेस्टमेंट अवेयरनेस जैसे प्रोग्राम आयोजित होंगे़ ……………………….नौवीं से 12वीं के बच्चों को मिलेगा लाभ कमेटी के अध्यक्ष सीए विजय गर्ग ने बताया कि कैरियर काउसलिंग प्रोग्राम को चलाने के लिए देशभर से काउंसलर्स को रखा जायेगा़ तीन हजार से अधिक काउंसलर रजिस्टर्ड किये जा चुके हैं. यह प्रोग्राम नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के बीच आयाेजित होगा़ समय-समय पर सेमिनार अौर प्रदर्शनी लगायी जाएगी़ उन्होंने बताया कि भारत सरकार से किसी एक दिन को नेशनल कॉमर्स डे घोषित करने का अनुरोध किया गया है़ इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए जेवी अगरवाला, कोषाध्यक्ष सीए विकास पोद्दार और रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए संजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version