झारखंड में होगी नर्भिया का इंसाफ की शूटिंग

झारखंड में होगी निर्भया का इंसाफ की शूटिंगझारखंड की पहली महिला फिल्म निर्देशिका पायल ने कहाफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड की पहली महिला फिल्म निर्देशिका पायल कश्यप ने कहा कि अब वह अपने निर्देशन में बननेवाली हर फिल्म की शूटिंग झारखंड में ही करेंगी़ साथ ही उन्होंने झारखंड फिल्म निर्माण पॉलिसी को वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:11 PM

झारखंड में होगी निर्भया का इंसाफ की शूटिंगझारखंड की पहली महिला फिल्म निर्देशिका पायल ने कहाफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड की पहली महिला फिल्म निर्देशिका पायल कश्यप ने कहा कि अब वह अपने निर्देशन में बननेवाली हर फिल्म की शूटिंग झारखंड में ही करेंगी़ साथ ही उन्होंने झारखंड फिल्म निर्माण पॉलिसी को वापस लेने पर सरकार की प्रशंसा की़ वह निर्भया का इंसाफ नामक फिल्म के मुहूर्त के मौके पर यहां बोल रही थीं़ पायल ने बताया कि देश को जगा कर खुद मौत को गले लगाने वाली निर्भया के आंदोलन को फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा़ यह उसके प्रति श्रद्धांजलि होगी़ फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड में होगी़ इस फिल्म में झारखंड के वैसे प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका मिलेगा, जो पैसे के अभाव में मुंबई में संघर्ष नहीं कर पाते हैं. पायल कश्यप ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर अवसर नहीं मिल रहे हैं़ फिल्म बंधु योजना लागू हो पायल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से फिल्मकारों को अाकर्षित करने के लिए यूपी सरकार की तरह फिल्म बंधु योजना लागू करने की मांग की है़ इससे राज्य में सिनेमा संस्कृति का विकास होगा़ साथ ही पर्यटन बड़े उद्योग के रूप में विकसित होगा़ उन्होंने कहा कि राज्य में शूटिंग के लिए प्राकृतिक लोकेशनों की भरमार है़ सरकार इस ओर ध्यान दे, तो फिल्म निर्माताओं का एक बड़ा वर्ग शूटिंग के लिए झारखंड की ओर रूख करेगा़ मालूम हो कि दीवा फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता नीरज कुमार हैं.

Next Article

Exit mobile version