कांके डैम : अर्घ्य अर्पित, मांगी मन्नतें
कांके डैम : अर्घ्य अर्पित, मांगी मन्नतें रांची़ कांके डैम में छठव्रतियों ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया. पवित्रता का महापर्व छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. भगवान सूर्य से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की़ पूजा संपन्न होने के बाद छठव्रतियों ने प्रसाद बांटे. […]
कांके डैम : अर्घ्य अर्पित, मांगी मन्नतें रांची़ कांके डैम में छठव्रतियों ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया. पवित्रता का महापर्व छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. भगवान सूर्य से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की़ पूजा संपन्न होने के बाद छठव्रतियों ने प्रसाद बांटे. प्रसाद ग्रहण के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा़ बच्चों ने पटाखे फोड़े. ठंड के बावजूद उत्साह में कमी नही आयी. इसके पहले मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया़ पूरे डैम को लाल पट्टी से रेखांकित किया गया था. लाल पट्टी के बाद पानी में किसी को नहीं जाने की हिदायत दी जा रही थी. एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रही़ दो बोट से जवान पानी में मूवमेंट करते दिखे़