इंद्रपुरी के अस्थायी तालाब में छठ पूजातसवीर : ट्रैक पर हैरांची. इंद्रपुरी मुहल्ले में छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. व्रतियों की सुविधा के लिए शिव मंदिर परिसर में तालाब बनाया गया है. मंगलवार को तालाब में नगर निगम के टैंकर और डीप बोरिंग से पानी भरा गया. तीन फीट गहरे तालाब में 50 से अधिक छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना की. मंदिर परिसर में भक्त जनों और छठ व्रतियों के आने-जाने के लिए कालीन बिछायी गयी थी. विद्युत साज-सज्जा ने भी सबको आकर्षित किया.
इंद्रपुरी के अस्थायी तालाब में छठ पूजा
इंद्रपुरी के अस्थायी तालाब में छठ पूजातसवीर : ट्रैक पर हैरांची. इंद्रपुरी मुहल्ले में छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. व्रतियों की सुविधा के लिए शिव मंदिर परिसर में तालाब बनाया गया है. मंगलवार को तालाब में नगर निगम के टैंकर और डीप बोरिंग से पानी भरा गया. तीन फीट गहरे तालाब में 50 से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है