सीएनआई कोकर पेरिश के 25 साल पूरे
सीएनआई कोकर पेरिश के 25 साल पूरे- फरवरी-मार्च तक पूरी हो जायेगी संत स्टीफन चर्च की नयी बिल्डिंगफोटो अमित दाससंवाददाता, रांची सीएनआई कोकर पेरिश के 25 साल पूरे हो गये. इस मौके पर बिशप बीबी बास्के ने संत स्टीफन चर्च में धन्यवादी आराधना की अगुवाई की. जुबली पत्थर का अनावरण भी किया़ इस मौके पर […]
सीएनआई कोकर पेरिश के 25 साल पूरे- फरवरी-मार्च तक पूरी हो जायेगी संत स्टीफन चर्च की नयी बिल्डिंगफोटो अमित दाससंवाददाता, रांची सीएनआई कोकर पेरिश के 25 साल पूरे हो गये. इस मौके पर बिशप बीबी बास्के ने संत स्टीफन चर्च में धन्यवादी आराधना की अगुवाई की. जुबली पत्थर का अनावरण भी किया़ इस मौके पर विभिन्न मंडली व संडे स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ कार्यक्रम में रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह पीपी सुरेन, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह अब्राहम हेमरोम, रेव्ह जीवन मसीह टोपनो, यिर्मयाह डांग, लेस्लली सूरज, शकुंतला टोप्पो, लिनस कुजूर, अंजुला लकड़ा, दानिएल कुजूर, नेम्हस टोप्पो, सुलेमान लकड़ा, एनके मिश्रा, जॉन कुमार तिर्की व अन्य मौजूद थे़ दान में मिली थी जमीन, दरवाजे व खिड़कियांशुरूआत में कोकर, खोरहाटोली व गढ़ाटोली के 22 सीएनआई परिवारों ने इस पेरिश की आधारशिला रखी थी. 1964 में स्व महानंद तिग्गा और स्व जॉन मंडल के प्रयासों से स्व डॉ एडवर्ड शंकर की पत्नी प्रीतिलता शंकर ने उपासनालय के लिए जमीन दान में दी. लोगों ने चर्च निर्माण के लिए पैसे जमा करना शुरू किया़ 15 अगस्त 1978 को रेव्ह बी कुजूर ने गिरजा का शिलान्यास किया. आनंद मसीह खेस व प्रभु सहाय एक्का सहित कई बड़े- छोटों ने श्रमदान से भवन का निर्माण किया़ सरोज धान ने तीन हजार रुपये दिये़ बेला सुरीन ने दरवाजे और शेष दरवाजे-खिड़कियों का खर्च स्व भूषण राय की पुत्रवधुओं ने वहन किया़ रांची पेरिश ने भी एक हजार रुपये दिये़ 26 जनवरी 1982 को बिशप दिलबर हंस ने गिरजाघर का संस्कार किया. 1़ 15 करोड़ की लागत से बन रहा नया चर्चसदस्यों की संख्या बढ़ने पर बगल की जमीन भी खरीदी गयी. 26 जनवरी 2012 को बिशप बीबी बास्के ने एक विशाल उपासनालय का शिलान्यास किया. बिल्डर सोलोमन जॉन ने बताया कि यह नया गिरजाघर लगभग 1़ 15 करोड़ की लागत से तैयार हाे रहा है़ यह तीन तल्लाें का होगा, जिसके ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग बनेगा. पहला तल्ला मुख्य चर्च व दूसरा तल्ला गैलरी होगा़ यह चर्च फरवरी- मार्च तक तैयार हो जायेगा़