वश्वि श्रीराम सेना ने शिविर लगाया (तसवीर ट्रैक पर है)
विश्व श्रीराम सेना ने शिविर लगाया (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. विश्व श्रीराम सेना, रांची महानगर की ओर से छठ पूजा के अवसर पर धुमसाटोली (छठ घाट) चुटिया में छठव्रतियों के लिए शिविर लगाया गया. साथ ही व्रतियों के बीच दूध, अगरबत्ती, केला व अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर रोहित कुमार, महिपाल […]
विश्व श्रीराम सेना ने शिविर लगाया (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. विश्व श्रीराम सेना, रांची महानगर की ओर से छठ पूजा के अवसर पर धुमसाटोली (छठ घाट) चुटिया में छठव्रतियों के लिए शिविर लगाया गया. साथ ही व्रतियों के बीच दूध, अगरबत्ती, केला व अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर रोहित कुमार, महिपाल महतो, विशाल, शिवराज सिंह, रंजन, आशीष श्रीमाली, दुशांत, कैलाश, विक्की, अभिषेक, राज आदि का योगदान रहा.