17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन का गठन

एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन का गठनरांची. थड़पखना में दीन व दुनियावी कामों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन का गठन किया गया. इस संबंध में बुधवार को थड़पखना के न्यू लोक विहार में नौजवानों की बैठक हुई. इसमें मजहर अली सिद्दिकी को इस कमेटी का सदर चुना गया. मोइज अख्तर सचिव, इबरार खान संयुक्त सचिव, […]

एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन का गठनरांची. थड़पखना में दीन व दुनियावी कामों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन का गठन किया गया. इस संबंध में बुधवार को थड़पखना के न्यू लोक विहार में नौजवानों की बैठक हुई. इसमें मजहर अली सिद्दिकी को इस कमेटी का सदर चुना गया. मोइज अख्तर सचिव, इबरार खान संयुक्त सचिव, शाहिद अख्तर कोषाध्यक्ष व शाहिन अहमद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी की बैठक में चार दिसंबर को शान ए कांफ्रेंस कराने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कांफ्रेंस के लिए उलेमाओं का भी चयन किया गया है. इसकी अध्यक्षता पीर ए तरीकत सैयद रिजवानुल होदा (पिंडशरीफ) करेंगे. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलयावी एवं बरेलवी शरीफ के मोख्तार अहमद बहेरवी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा मेहमान के रूप में नवादा के मौलाना नुमान अख्तर जमाली, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, दिलकश रांचवी, जमजम फतेहपुरी, नसीम सेहर गयावी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें