यूएस की विसकॉनसिन-मेडिसिन से करें बायोटेक में रिसर्च

यूएस की विसकॉनसिन-मेडिसिन से करें बायोटेक में रिसर्च रांची. भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नालॉजी फोरम और विनस्टेप फॉर्वर्ड एक साथ मिलकर खोराना प्रोग्राम संचालित करता है़ इस प्रोग्राम के तहत वैसे भारतीय बच्चों को चयनित किया जाता है, जो अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉनसिन-मेडिसिन से रिसर्च करना चाहते हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:45 PM

यूएस की विसकॉनसिन-मेडिसिन से करें बायोटेक में रिसर्च रांची. भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नालॉजी फोरम और विनस्टेप फॉर्वर्ड एक साथ मिलकर खोराना प्रोग्राम संचालित करता है़ इस प्रोग्राम के तहत वैसे भारतीय बच्चों को चयनित किया जाता है, जो अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉनसिन-मेडिसिन से रिसर्च करना चाहते हैं. इस रिसर्च का प्रोग्राम 10 सप्ताह का होता है. स्कॉलरशिप के लिए वैसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो हाल के सत्र में बायोटेक्नोलॉजी या उसके अलाइड एरियाज से बीटेक, एमटेक या एमएससी कर रहे हों. विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्मय से किया जाता है़ वैसे विद्यार्थी जो पीएचडी कर रहे हैं वे आवेदन के योग्य नहीं होंगे़ आवेदन करनेे के लिए विद्यार्थी को http://www.winstepforward.org/user/register/ पर जाकर आवेदन करना होगा़ अावेदक एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें. इस स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी़ इस स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है़ इसका सत्र मई–जुलाई 2016 के बीच आयोजित किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version