टाटा मोटर्स का मेगा सर्विस शिविर

टाटा मोटर्स का मेगा सर्विस शिविर रांची. टाटा माेटर्स के यात्री वाहन का मेगा सर्विस शिविर का आयोजन 20 से 26 नवंबर तक किया जायेगा. इसका आयोजन 1000 से ज्यादा जगहों पर किया जायेगा. ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के साथ भी साझेदारी की है. इसके तहत देश भर में आइओसीएल के चुनिंदा पेट्रोल पंपों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:17 PM

टाटा मोटर्स का मेगा सर्विस शिविर रांची. टाटा माेटर्स के यात्री वाहन का मेगा सर्विस शिविर का आयोजन 20 से 26 नवंबर तक किया जायेगा. इसका आयोजन 1000 से ज्यादा जगहों पर किया जायेगा. ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के साथ भी साझेदारी की है. इसके तहत देश भर में आइओसीएल के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर ये सेवाएं प्रदान की जायेंगी. टाटा मोटर्स का 16 से ज्यादा आपूर्तिकर्ताओं के साथ गठजोड़ है, जो कंपनी के ग्राहकों को एक्सेसरीज, विभिन्न मूल्य वर्धित सेवाओं और ऑयल एवं ल्यूब्रिकेंट्स पर 10 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करेगी. इस शिविर के माध्यम से ग्राहक अपने वाहनों का मुफ्त टॉप वॉश और मुफ्त समग्र वाहन स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही टाटा मोटर्स के ओरिजनल पार्ट्स और लेबर शुल्क पर 20 प्रतिशत तक की छूट और अन्य विशेष पेशकश जैसे वैल्यू केयर (गोल्ड एएमसी) पर 699 रुपये की छूट, विस्तारित वारंटी रिटेल पॉलिसी पर 1000 रुपये की छूट, नयी बैटरियों पर 1000 रुपये तक की छूट, टाटा की कारों के एक्सचेंज प्रोग्राम पर विशेष ऑफर्स, रोडसाइड असिस्टेंस रिटेल पॉलिसी, आकर्षक बीमा नवीनीकरण ऑफर्स की भी पेशकश की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version