ओके:::पिपरवाऱ कथित शूटर को ग्रामीणों ने पीटा
ओके:::पिपरवाऱ कथित शूटर को ग्रामीणों ने पीटा पिपरवाऱ खलारी थाना क्षेत्र के राय बाजार में बरकाकाना-पतरातू के एक कथित शूटर की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी़ घटना सोमवार शाम की है़ सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक राय में किराये के मकान में रहता है और कपड़े का कारोबार करता है़ बताया जाता है […]
ओके:::पिपरवाऱ कथित शूटर को ग्रामीणों ने पीटा पिपरवाऱ खलारी थाना क्षेत्र के राय बाजार में बरकाकाना-पतरातू के एक कथित शूटर की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी़ घटना सोमवार शाम की है़ सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक राय में किराये के मकान में रहता है और कपड़े का कारोबार करता है़ बताया जाता है कि पुरानी राय के एक व्यक्ति की हत्या के लिए वह रेकी कर रहा था़ इस बात की भनक अगले पक्ष को लग गयी़ कथित शूटर व रेकी में सहयोग करने के आरोप में किरायेदार को पकड़ लिया गया़ दोनों की धुनाई करने के बाद पुरानी राय ले जाया गया़ बताया गया कि वहां भी दोनों की जम कर पिटाई करने के बाद छोड़ दिया गया़