एनडीआरएफ टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका: उपयुक्त
एनडीआरएफ टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका: उपयुक्तरांची. उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने महापर्व छठ के अवसर पर तालाबों व जलाशयों में तैनात एनडीआरएफ टीम के कार्यों की सराहना की है. उपायुक्त ने कहा कि टीम में शामिल जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर […]
एनडीआरएफ टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका: उपयुक्तरांची. उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने महापर्व छठ के अवसर पर तालाबों व जलाशयों में तैनात एनडीआरएफ टीम के कार्यों की सराहना की है. उपायुक्त ने कहा कि टीम में शामिल जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की मदद ली जायेगी. रांंची में पहली बार बुलायी गयी 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ पटना ने भगदड़ व डूबने जैसी घटना की रोकथाम में अपनी भूमिका निभायी है. उप कमांडेंट महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम ने धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब एवं चडरी तालाब में मुस्तैदी के साथ लाेगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सचिव शैलेंद्र कुमार लाल व मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम ने 75 लाइफ जैकेट, 75 लाइफ ब्वाय ट्यूब, छह मोटर बोट, छह अॉक्सीजन सिलेंडर सेट, 10 गोताखोर, चार जनरेटर सेट, मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर बॉक्स, 12 पैरामेडिकल स्टाफ, 12 प्राथमिक चिकित्सा कीट, 12 रेडियो वायरलेस सेट से अपने आपरेशन को अंजाम दिया. प्रमुख घाटों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व एंबुलेंस भी मौजूद थी.