ओके:::टेली मेडिसिन से जुड़ा लपरा
ओके:::टेली मेडिसिन से जुड़ा लपराफोटो :–जॉच करते चिकित्सकमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुसकीगंज के राजकीय अस्पताल लपरा झारखंड सरकार के टेली मेडिसिन कार्यक्रम से जुड़ गया. इसका उदघाटन के विद्यासागर ने किया. उदघाटन के मौके पर यहां एक गर्भवती महिला की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय सलाह दी गयी. मौके पर सुमंत मिश्र, डाॅ राजमोहन, एसएन मिश्रा, अनूप नाथ, […]
ओके:::टेली मेडिसिन से जुड़ा लपराफोटो :–जॉच करते चिकित्सकमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुसकीगंज के राजकीय अस्पताल लपरा झारखंड सरकार के टेली मेडिसिन कार्यक्रम से जुड़ गया. इसका उदघाटन के विद्यासागर ने किया. उदघाटन के मौके पर यहां एक गर्भवती महिला की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय सलाह दी गयी. मौके पर सुमंत मिश्र, डाॅ राजमोहन, एसएन मिश्रा, अनूप नाथ, डाॅ दिनेश कुमार, डाॅ दुर्गा टुडू, अनिता मिंज, अजीत कुमार, लक्ष्मी देवी, अनिल गंझू व राजेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.