आरडीसीआइएस को मिला पांच पुरस्कार

आरडीसीआइएस को मिला पांच पुरस्कार रांची : कोयम्बटूर में चल रहे शेष दिवस में आरडीसीआइएस रांची के इंजीनियरों का जलवा जारी रहा. उन्होंने पांच उत्कृष्ट पुरुस्कार जीते है. एस श्रीकांत को अति विशिष्ट तेंदुलकर पुरस्कार मिला. उनका स्थान सभी वर्गों में सर्वोत्तम रहा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुतीकरण के प्रथम पुरस्कार दिया गया. दीपक कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:32 PM

आरडीसीआइएस को मिला पांच पुरस्कार रांची : कोयम्बटूर में चल रहे शेष दिवस में आरडीसीआइएस रांची के इंजीनियरों का जलवा जारी रहा. उन्होंने पांच उत्कृष्ट पुरुस्कार जीते है. एस श्रीकांत को अति विशिष्ट तेंदुलकर पुरस्कार मिला. उनका स्थान सभी वर्गों में सर्वोत्तम रहा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुतीकरण के प्रथम पुरस्कार दिया गया. दीपक कुमार को पोस्टर पेपर में द्वितीय पुरस्कार मिला. इलेक्ट्रिक मोटर के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए दिया गया. डॉ एसके धुआ ने ऑप्टिकल माइक्रोस्कोपी में तीसरा पुरस्कार जीता. पीपी सरकार ने स्कैनिंग इलेक्ट्राॅन माइक्रोस्कोपी में अंडमान-निकोबार का लाल केकड़ा प्रस्तुत किया. उन्हें तीसरा पुरस्कार मिला. इससे यहां के लोगों में काफी खुशी है.

Next Article

Exit mobile version