जेइइ मेन तीन अप्रैल को , ऑनलाइन परीक्षा 9 और 10 अप्रैल को
जेइइ मेन तीन अप्रैल को , ऑनलाइन परीक्षा 9 और 10 अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी एनआइटी, ट्रिपल आइटी और सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए जेइइ मेन की परीक्षा तीन अप्रैल को होगी़ ऑनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को होगी़ इसमें दो पेपर होंगे़ विद्यार्थी किसी एक में या […]
जेइइ मेन तीन अप्रैल को , ऑनलाइन परीक्षा 9 और 10 अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी एनआइटी, ट्रिपल आइटी और सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए जेइइ मेन की परीक्षा तीन अप्रैल को होगी़ ऑनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को होगी़ इसमें दो पेपर होंगे़ विद्यार्थी किसी एक में या दोनों पेपर में भी बैठ सकते हैं. मेरिट रैंक 40 फीसदी बोर्ड मार्क्स और 60 फीसदी जेइइ मेन मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा. गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, नगालैंड और ओड़िशा राज्य के लिए भी ऐसी परीक्षा से नामांकन होगा. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है किसी भी दस्तावेज को जेइइ मेन सेक्रेटेरियट भेजने की जरूरत नहीं है. ………………………परीक्षा का समय पेपर एक : 9.30 से 12.30 बजे तक. सभी बी.टेक और बीइ के लिए. (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों. ऑनलाइन के लिएसेकेंड शिफ्ट जरूरत पड़ने पर दो बजे से पांच बजे तक) पेपर दो : दोपहर दो से पांच बजे तक. बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए ( सिर्फ ऑफलाइन मोड)………………इतनी उम्र होनी चाहिए जनरल : एक अक्तूबर 1991 के बाद एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : एक अक्तूबर 1986 के बाद …………………….तीन बार हो सकते हैं शामिल : वर्ष 2004, 2015 पास और 2016 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं. पर जो 2013 में बोर्ड परीक्षा दिए थे, पर पास नहीं कर सके थे और 2014 में पास किये वह एलिजिबल नहीं होंगे. 2016 में इम्प्रूवमेंट दे रहे वही छात्र जेइइ मेन दे सकते हैं जो पांच विषयों की परीक्षा की परीक्षा दे रहे हैं. यह होगी परीक्षा फीस :पेपर एक या दो (ऑफलाइन) जनरल /ओबीसी : एक हजार रुपये लड़कियां (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) : 500 रुपये ………………….पेपर एक ऑनलाइन जनरल/ओबीसी : 500 रुपये छात्राएं (एससी/एसटी/पीडब्ल्यू) : 250 रुपये …………………….पेपर एक या दो (आॅफलाइन)जनरल /ओबीसी : 1800 रुपये छात्राएं (एससी/एसटी/पीडब्ल्यू) : 900 रुपये……………….. पेपर एक ऑनलाइन और पेपर दो ऑफलाइन जनरल /ओबीसी : 1300 रुपये छात्राएं (एससी/एसटी/पीडब्ल्यू) : 650 रुपये वेबसाइट : ६६६.्नीीें्रल्ल.ल्ल्रू.्रल्ल