रांची रेलवे भरती बोर्ड के नये अध्यक्ष ने कहा रिजल्ट के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
रांची: रांची रेलवे भरती बोर्ड के नये अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि रिजल्ट के लिए अब परीक्षार्थियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में यह काम पूरा किया जायेगा. इसमें चार से छह महीना का समय लगेगा. आरआरबी रांची की कार्यशैली को अौर बेहतर किया जायेगा़ अॉन लाइन […]
रांची: रांची रेलवे भरती बोर्ड के नये अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि रिजल्ट के लिए अब परीक्षार्थियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में यह काम पूरा किया जायेगा.
इसमें चार से छह महीना का समय लगेगा. आरआरबी रांची की कार्यशैली को अौर बेहतर किया जायेगा़ अॉन लाइन सिस्टम को भी दुरुस्त किया जायेगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. परीक्षा को त्रुटिमुक्त करने की हरसंभव कोशिश की जायेगी़.
श्री यादव ने बुधवार काे याेगदान भी दे दिया. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंंने कहा कि 19 से 24 नवंबर तक शारीरिक रूप से नि:शक्त लोगों के लिए परीक्षा हो रही है. यह परीक्षा आरआरबी अहमदबाद की अोर से ली जा रही है. देश भर में एक लाख 47 हजार परीक्षार्थी इसमें शामिल हाे रहे हैं. इसमें रांची आरआरबी के 9 हजार 98 परीक्षार्थी है जो परीक्षा दे रहे है. उन्होंने कहा कि परीक्षा बेहतर तरीके से हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है़