जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या

रांची: सदर थाना क्षेत्र के बरियातू-बूटी रोड स्थित रांची नर्सिंग होम के समीप अपराधियों ने जमीन विवाद में जमीन कारोबारी वंशी उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी. वंशी उरांव की छाती में एक गोली मारी गयी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 7: 45 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 2:21 AM
रांची: सदर थाना क्षेत्र के बरियातू-बूटी रोड स्थित रांची नर्सिंग होम के समीप अपराधियों ने जमीन विवाद में जमीन कारोबारी वंशी उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी. वंशी उरांव की छाती में एक गोली मारी गयी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है.

घटना मंगलवार की सुबह करीब 7: 45 बजे की है. घटना के बाद स्थानीय लोग वंशी को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बूटी मोड़ जाम करने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी डॉ जया रॉय और सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. घटना को लेकर वंशी उरांव की पत्नी सुषमा उरांव की लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सुषमा ने अपने बयान में बताया कि वंशी उरांव ने डॉ करमा उरांव की जमीन के मामले में पंचायत की थी. इसके साथ ही बड़गांई निवासी दिलावर खान और टंगराटोली निवासी संतू गोप से जमीन संबंधी विवाद हुआ था. चार दिन पहले संतू गोप ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. सुषमा ने पुलिस को यह भी बताया कि मेरी एक जमीन बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में भी है, जिसे लेकर आनंद प्रकाश सिंह और झूलन श्रीवास्तव से विवाद चल रहा था. इसके साथ ही बूटी मोड़ स्थित सूर्या नर्सिंग होम की जमीन को लेकर नरेंद्र गोप और झूलन श्रीवास्तव के साथ विवाद चल रहा था. पत्नी सुषमा को आशंका है कि उक्त लोगों में से किसी ने जमीन विवाद को लेकर वंशी उरांव की हत्या करायी है. सुषमा को जिन लोगों पर आशंका है, पुलिस उनमें से कुछ लोगों से पूछताछ कर चुकी है. घटना के पीछे पुलिस को दो लोगों की संलिप्तता पर सबसे अधिक शक है, जिस पर गहराई से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार वंशी उरांव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी थे. बूटी मोड़ के समीप मोहर्रम टोली में रहते थे. वे घटना के दिन छह बजे अस्पताल के समीप गये थे. 7:15 बजे घर लौटने के बाद दोबारा अस्पताल के समीप पहुंचे. अस्पताल के निकट स्थित अपने रिश्तेदार के होटल के पास खड़ा होकर वे रमाकांत सिंह से बात कर रहे थे. इस दौरान होटल में एक व्यक्ति जवाहर और होटल संचालिका कइलो उरांव मौजूद थीं, जिनके सामने अपराधियों ने वंशी उरांव को गोली मार दी. घटना के बाद विधायक डॉ जीतू चरण राम, उसके परिजनों के पास पहुंचे. पुलिस से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया. पुलिस ने रमाकांत सिंह और जवाहर से घटना के संबंध में जानकारी ली, लेकिन दोनों ने बताया कि वे हमलावरों के बारे कुछ नहीं जानते. उन्हें किसी की संलिप्तता पर भी संदेह नहीं है.
दीपावली के दूसरे दिन हुआ था विवाद : स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन विवाद में दीपावली के दूसरे दिन वंशी का झगड़ा संतू गोप और दिलावर से हुआ था, लेकिन इस झगड़े की जानकारी वंशी ने पुलिस को नहीं दी थी. वंशी उरांव के अनुरोध पर मामले में पंचायत रमेश गोप ने की थी.
पूर्व में भी वंशी पर हुआ था हमला : बताया जाता है कि वर्ष 2013 में भी वंशी उरांव पर हमला हुआ था. उस पर गोली चली थी, लेकिन मिसफायर होने की वजह से उसे गोली नहीं लगी थी. इस घटना के बाद उसने खुद की सुरक्षा के लिए एक लाइसेंसी राइफल ली थी.
वंशी उरांव का हत्यारा गिरफ्तार हो : भाजपा
रांची. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा ने भाजपा नेता वंशी उरांव के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मांग को लेकर मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष समीर उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से बुधवार को सीएम आवास में मुलाकात की. श्री उरांव ने कहा कि वंशी उरांव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे. इस घटना से ऐसा लगता है कि अपराधियों में प्रशासन का भय नहीं है. उन्होंने वंशी उरांव की हत्या में संलिप्त हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज करने की मांग की है. सीएम ने कहा कि वे इस मामले में पहले ही पुलिस प्रशासन को निर्देश दे चुके हैं. जो भी दोषी हैं, वे जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे. प्रतिनिधिमंडल में विधायक शिवशंकर उरांव, सुनील फकीरा कच्छप, अशोक बड़ाईक, देवीदयाल मुंडा, प्रेमसागर मुंडा, नकुल तिर्की, अनु लकड़ा व अर्जुन मुंडा शामिल थे.
वंशी हत्याकांड की जांच के लिए सीआइडी की टीम गठित
सीआइडी आइजी संपत मीणा ने वंशी हत्याकांड की जांच और पुलिस को सहयोग करने के लिए सीआइडी की एक टीम का गठन किया है. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. सीआइडी के अधिकारी भी घटना स्थल पर जाकर कुछ लोगों से घटना से संबंध में जानकारी ले चुके हैं.
वंशी की हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आयी है. जमीन को लेकर वंशी का विवाद कुछ लोगों के साथ था. घटना में शामिल अपराधियों के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. कुछ लोगों की संलिप्तता पर जांच चल रही है.
डॉ जया राय, सिटी एसपी, रांची
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रांची. वनवासी कल्याण केंद्र परिवार ने जिलाध्यक्ष वंशी उरांव के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. इसको लेकर संस्था के अतुल जोग, प्रणय कुमार दत्ता, रिजू कच्छप, तुलसी महतो, प्रकाश कामत, यादव उरांव, जीवाधन, विरेंद्र साहु ने उपायुक्त से मिल कर अज्ञान हत्यारों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version